कांग्रेस के सज्‍जन वर्मा बोले – ‘लाड़ली बहना’ रहेगी बेअसर, किसानों की जेब कटी

कांग्रेस के सज्‍जन वर्मा बोले - 'लाड़ली बहना' रहेगी बेअसर, किसानों की जेब कटी

भोपाल। अपने बयानों के लिये मसहूर कांग्रेस के वरिष्‍ठ वधिायक सज्‍जन वर्मा ने एक बयान दिया है जो चर्चा में है। श्री वर्मा ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना से असर पड़ने वाला नहीं है । वर्माने साफ साफ कहा कि यह योजना बेअसर रहेगी। उनका कहना था कि प्रदेश में जब मतदान प्रतिशत बढ़ता है तो सरकार बदलती है। लाड़ली बहना योजना से कोई फर्क पड़ने की संभावना नहीं है। उन्‍होनें आरोप भी लगया कि किसानों की जेब काटने का काम शिवराज की सरकार ने किया है। भारत में 70 प्रतिशत आबादी गांव में है। शिवराज सरकार एक सीजन में किसानों की जेब से 35 हजार निकालकर महिला को 15 हजार रुपए दे रहे हैं।

कमलनाथ बनवा रहे सूची 
सज्‍ज्‍न वर्मा का कहना है कि मतदान के बाद अब हार-जीत के गणित तो लगते रहेगे लेकिन एक बात तय है कि कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची बनवा रहे हैं।पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि भाजपा का हथियार बनकर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी लोकतंत्र के हत्यारे हैं। रणनीति बनाएंगे कि इनके साथ कैसा व्यवहार हो, कहां पदस्थापना की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button