हिमाचल में बीजेपी का डंबल इंजन सीज हो गया, दिल्ली का भी सीज कर देंगे – सचिन पायलट

किशनगढ़ में बोले कांग्रेस नेता

किशनगढ़। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शनिवार को किशनगढ़ पहुंचे। यहां उन्होने रविन्द्र रंगमंच पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विकास चौधरी के समर्थन में आयोजित जन आशीर्वाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान सभा स्थल पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभा ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सचिन पायलट किशनगढ़ पहुंचे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने सचिन पायलट का स्वागत किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि 25 तारीख को आपको सब लोगों को निर्णय करना है कि आगे 5 साल का भविष्य आपको किन हाथों में देना है। इस देश में 10 साल से केंद्र में जो बीजेपी की सरकार है। उन्होने हमारे किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बनाएं। सैंकडों किसानों की मौत हो गई उसके बाद कानून वापस लिए।

इस दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राजस्थान में शासन करने के लिए उतावली हो रही है। पहले वह अपने पिछले शासनकाल के काम तो जनता को दिखाएं। 10 सालों से आपकी दिल्ली में बैठी सरकार ने केवल महंगाई बढ़ाने का काम किया। आज पेट्रोल-डीजल देसी घी से महंगा हो गया। गैस सिलैंडर 1100-1200 का बिक रहा है। अमीर-गरीब की खाई लगातार बढ़ती जा रही है। देश के हवाई अड्डे, रेलवे, बंदरगाह, कोयले की खदानें, बिजलीघर, सब औने-पौने दामों में अपने 2-5 लोगों को बेच दिया।

इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी को रेवड़ी मुद्दे पर घेरा। पायलट ने कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बोलती है कि हम देश के 80 करोड़ लोगों को सस्ता खाना देंगे, वो रेवड़ी नहीं है और हम बोले कि हम गरीबों को पेंशन देना चाहते है, छात्रवृति देना चाहते हैं, तो कहते है कि आप रेवड़ी बांट रहे हो। जनता का पैसा गरीबों की जेब में जाता है, वृद्धावस्था में किसी बुजुर्ग को हम पेंशन देते है तो बीजेपी को बहुत खटकता है। वो लाखों-करोड़ रुपए अपने चुनिंदा उद्योगपतियों के माफ कर देते है। तब उन्हें कोई गिला-शिकवा नहीं होता। लेकिन, किसी गरीब-किसान के हाथ में 2 रुपए देने में उनकी आंखें लाल हो जाती है।

इस दौरान पायलट ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर भी बीजेपी नेताओं को जमकर घेरा। पायलट ने कहा कि बीजेपी को बताना चाहता हूं कि-कर्नाटक में आपने खूब प्रचार किया। जो मंत्री यहां मंडरा रहे, वो सारे कर्नाटक में भी गए थे। पर, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी जीती। हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन-डबल इंजन करते थे, वहां इनका एक इंजन सीज हो गया। कर्नाटक में इनका एक इंजन सीज हो गया। आप 25 तारीख को हाथ का बटन दबा दो, दिल्ली वाला भी अगले साल सीज करा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button