विधानसभा चुनाव : मध्यप्रदेश में 71.16% तो छत्तीसगढ़ में 68.15% मतदान हुआ
रायपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को विधानसभा चुनावों के तहत मतदान किया गया। जहां मध्यप्रदेश में इस बार रिकॉर्ड 71.16% तो वहीं छत्तीसगढ़ में 68.15% मतदान देखने को मिली। मध्यप्रदेश में कई जगह छुटपुट घटनाएं भी सामने आईं। तो छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के दौरान एक आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी जवान की मौत हो गई। अब इसके बाद राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनावों के तहत मतदान होगा।
मप्र की 230 सीटों पर हुआ मतदान
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 71.16 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे अधिक 82 प्रतिशत वोट आगर मालवा जिले में डाले गए हैं। सबसे कम आलीराजपुर जिले में 56.24′ वोट पड़े। भोपाल में मतदान केंद्र हिंद कॉन्वेंट स्कूल में विवाद का एक वीडियो सामने आया। जिसमें मंत्री विश्वास सारंग युवक पर हाथ उठाते हुए नजर आए। इंदौर-4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई। वीडियो में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की कुचलने से मौत हो गई। इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित उनके 18-20 साथियों पर केस दर्ज किया गया है। उज्जैन और खरगोन में हार्ट अटैक से एक-एक वोटर की, तो रायसेन के सिलवानी में पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हरदा में पोलिंग बूथ पर करंट से एक युवक की जान चली गई। इंदौर के महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला कर दिया। छिंदवाड़ा में बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद नकुलनाथ को भाजपाइयों ने रोक दिया। इस पर हंगामा हो गया। मुरैना जिले के दिमनी के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हो गई।
छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी का जवान शहीद
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया। अब जो लोग बूथ के अंदर रह गए हैं, वही मतदान कर सकेंगे। शाम 5 बजे तक 6८.१५’ वोटिंग हुई है। सबसे कम मतदान 58.83′ रायपुर में हुआ है। मतदान खत्म होने के बाद नक्सल प्रभावित गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर आईटीबीपी का जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बधाई छत्तीसगढ़! आप सब अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं। जो लोग बचे हुए हैं, उनको मतदान करने के लिए कहिए। अब जीत का अंतर बढ़ाना है। बस थोड़ा सा और दम और 2018 से बड़ी जीत ला रहे हैं हम। वहीं रमन सिंह ने कहा कि, सुना है ढाई-ढाई साल वाले दोनों मुंगेरीलाल मुख्यमंत्री पद के सपने देख रहे हैं।