आरती शुक्ला, राजेश्वरी यादव, सरस्वती राठौर और कमला आर्य ने पिंक बूथ पर जाने के लिये थामी ईव्हीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुष्प भेंटकर पिंक बूथ दल को रवाना किया

मुरैना 16 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा पिंक बूथ बनाने के निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने मार्गदर्शन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पिंक बूथ बनाये गये है। इन पिंक बूथों पर महिलाओं को तैनात किया गया है।

16 नवम्बर को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना पर पिंक बूथ दल में पीठासीन अधिकारी श्रीमती आरती शुक्ला, श्रीमती राजेश्वरी यादव और श्रीमती सरस्वती राठौर एवं श्रीमती कमला आर्य को ईव्हीएम सौंपते समय उन्हें पुष्प गुच्छ, श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया और मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया। ये पिंक बूथ सुमावली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 191 पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करायेंगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button