हर विधानसभा क्षेत्र में लगेंगी मोबाइल टीम सुरक्षा के लिये कड़े प्रबंध
विदिन 10 से 15 मिनिट में पहुंचेगी मोबाइल टीम मतदान केन्द्र पर
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता को किया संबोधित
मुरैना 14 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान 17 नवम्बर को होगा। जिसकी सामग्री वितरण 16 नवम्बर को होगी। चुनाव प्रचार 15 नवम्बर को सायं 5 बजे थम जायेगा, इसके साथ ही जिले में बाहरी व्यक्तियों को जिले की सीमा से बाहर जाना होगा। इसके लिये पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी कर दिये गये है, कि अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत वाले हॉटल, सराय, धर्मशाला चेक कर लें, कोई भी बाहरी व्यक्ति जिले में नहीं रूकना चाहिये। हर विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल टीम लगेंगी। सुरक्षा के लिये कड़े प्रबंध किये गये है। विदिन 10 से 15 मिनिट में मोबाइल टीम मतदान केन्द्र पर पहुंचेगी। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये कही। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियमों का प्रतिबंधात्मक पालन होना चाहिये। कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करना है तो उसके खिलाफ चुनाव नियमों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि नाके, अंतर्राष्ट्रीय नाके पर कड़ी निगरानी कर दी गई है, कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से अवैध सामग्री नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शुष्क दिवस का भी जिले में पालन होना चाहिये, इसके लिये अभी से आदेश जारी कर दिये गये है। अधिकारी निरंतर निगरानी कर रहें है।
पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि जिले में मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 22 कंपनियां प्राप्त हुई है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों को भी चिन्हित कर लिया गया है, उन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है। जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन पूरी तरह से होना चाहिये। नियम विरूद्ध जो भी कार्य किये जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। हर विधानसभा क्षेत्र में 10-12 मोबाइल टीम भ्रमण करेंगी, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 10 से 15 मिनिट में ये वाहन पहुंचते रहेंगे।