चंबल में गरजे राहुल – बोले तोमरजी का लड़का पूरी तरह भष्‍ट है; भाजपा नेता ने आदिवासी युवक पर पेशाब किया, जाति जनगणना जरूरी होगी

चंबल में गरजे राहुल – बोले तोमरजी का लड़का पूरी तरह भष्‍ट है; भाजपा नेता ने आदिवासी युवक पर पेशाब किया, जाति जनगणना जरूरी होगी

भोपाल। चुनावी विसात में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी इन दिनों मप्र के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने अशोकनगर के नईसराय में चुनावी सभा मेंभाजपा के दिग्‍गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला बोला और कहा- भारत जोड़ो यात्रा में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर पैदल चले। किसानों, युवाओं, माताओं-बहनों से मिला और देश को बिल्कुल पास से देख आया। इस यात्रा ने मुझे बदल दिया। हिंदुस्तान की सरकार को 90 लोग चलाते हैं। अगर आप सोचते हो कि एमपी-एमएलए सरकार को चलाते हैं तो गलत सोचते हो। बेरोजगारी से लड़ना है तो सबसे पहला कदम जाति जनगणना है। जिसे मैं एक्स-रे कहता हूं।इसके साथ ही उन्‍होंने नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला बोला और कहा कि तोरम जी का बेटा पूरी तरह भ्रष्‍ट है।

राहुल जो बोले वो इस प्रकार है –
एमपी में बीजेपी के नेता को आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करते देखा। बीजेपी नेता ने आदिवासी पर पेशाब किया।
हमारी सरकार बनी तो किसान और मजदूर को सुरक्षा होगी, सही रेट मिलेगा। कर्जा माफ की जरूरत होगी तो वो भी हो जाएगा।
मैं मोदीजी से कहता हूं जाति जनगणना कर दीजिए। फिर 90 अफसर की बात को ठीक करते हैं। नरेंद्र मोदी कहते हैं जाति तो है ही नहीं। फिर वो कहते हैं एक ही जाति है गरीब। मैं कन्याकुमारी से कश्मीर गया तो मुझे गरीब में दलित, ओबीसी और आदिवासी ही मिले।
प्राइवेटाइजेशन की बात होती। मोदी कहते हैं सारा प्राइवेट कर दो। पब्लिक सेक्टर में दलित आदिवासी थे। कंपनी बेच दी। उनको बेरोजगार कर दिया। दो-तीन-चार लोगों को देश की पूंजी बेच दी। ये अडाणी कैसे बना।

30 हजार करोड़ रुपया 16 कंपनियों को मिला। ये पैसा फसल बीमा और जीएसटी का आपका था। ये ऐसी कंपनियों को दिया गया जिनमें न एक आदिवासी, न ओबीसी, न दलित है। जब आप बीमा का पैसा मांगते हो तो कंपनियां मना कर देती हैं। कहती हैं- आपका कोई नुकसान नहीं हुआ।

ये अडाणी कैसे बना। ये अडाणी एयरपोर्ट खरीद लेता है। बंदरगाह खरीद लेता है। आपके जेब से जीएसटी के माध्यम से पैसा निकलता है। जीएसटी को ओबीसी, आदिवासी, दलित टैक्स कहना चाहिए। आपका नाम अडाणी होता, लाखों करोड़ रुपए आपके नाम हो जाते। बीजेपी ऐसी सरकार चलाती है। हिंदू-मुस्लिम कर देंगे। जातियों को लड़ा देंगे। जैसे आपने मोटरसाइकिल में पैसा डाला अडाणी के जेब में सीधे पैसा जाता है।

हिंदुस्तान की सरकार के बजट को 90 अफसर बांटते हैं। मैंने पूछा इनमें आदिवासी कितने, दलित कितने, ओबीसी कितने हैं? कोई नहीं बता पा रहा है।

एक युवा ने कहा- बेरोजगार हूं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। किसी ने मेडिकल की पढ़ाई की है। कहते थे- राहुल जी बेरोजगार हैं। इतने लोग बेरोजगार क्यों हैं?

मोदीजी ने दो-तीन दिन पहले कहा- हिंदुस्तान में सिर्फ एक जात है, वो है गरीब। एक तरफ कहते हैं मैं ओबीसी हूं। दूसरी तरफ कहते हैं मैं ओबीसी हूं। मैंने जो देखा वो बताता हूं- यात्रा में जो लोग मिले वो कहते थे मैं ओबीसी हूं, दलित हूं, आदिवासी हूं। इन लोगों को हिंदुस्तान को चलाने में कितनी हिस्सेदारी मिल रही है। आपका पैसा लूटा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में हमने दो निर्णय किए। पहला निर्णय- किसानों का कर्जा माफ होगा। जैसे ही सरकार बनी हमने कर दिया। दूसरा निर्णय- किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान के लिए मिलेगा और वो बढ़ता जाएगा। आज ये 3200 रुपए मिलता है। यहां आप कर्ज लेते हो आत्महत्या करनी पड़ती है। आप छत्तीसगढ़ में पूछिए वहां कोई नहीं करता है। बता दें कि गुरूवार का दिन राहुल के लिए भी बहुत व्‍यस्‍ततम है। वे ग्वालियर और जबलपुर भी जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button