परिचालन विभाग के कर्मी हुए सम्मानित

आज दिनांक : 09.11.23 को वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रवंधक अखिल शुक्ल तथा मंडल परिचालन प्रवंधक (गुड्स) श्री डी के जैन ने अपने अधीनस्थ परिचालन स्टाफ को मालगाडीयों एवम सवारी गाड़ियों के सफल एवम कुशलतापूर्वक संचालन सम्पन्न करने के लिये प्रशस्ति पत्र सहित नकद पुरुष्कार के रूप में ग्रुप अवार्ड प्रदान किया । श्री अखिल शुक्ल के अनुसार इस प्रकार का उत्साहवर्धन कर्मचारियों की कार्य क्षमताओं में सकारात्मक वृद्धि लाकर आगे और भी कुशलता से कार्य करने हेतु प्रेरित करता है ।