फूलबाग, डीडी नगर व पड़ाव पर एयर इंडेक्स चिंताजनक
ग्वालियर। त्यौहार के चलते होने वाली साफ सफाई और वहीं धान की पराली जलाने से ग्वालियर जिले का वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। वहीं वाहनों की वजह से एयर क्वाल्टी इं़डेक्स (एक्यूआई) भी सामान्य से बढ़कर काफी ऊपर पहुंच गया है। हालात यह हैं कि एयर इंडेक्स की लाइन औरेंज कलर से भी आगे दर्ज हो रही है। जो काफी पुअर है। बीते दो दिनों में ग्वालियर का एक्यूआई बीते वर्ष से भी ज्यादा है। मौसम विभाग का कहना है कि वायु प्रदूषण इजाफा होने से न्यूनतम तापमान घटने के बजाय बढ़ रहा है। बीते दिन मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15.2 डिसे. दर्ज किया गया था। वहीं बुधवार को 0.5 अंक बढ़कर 15.7 डिसे. दर्ज हुआ है। इसी तरह बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर डालें तो दीनदयाल नगर में 261 फूलबाग में 229 महाराज बाड़े पर 221 एवं सिटी सेंटर में एक्यूआई का स्केल 208 पर पहुंच गया है। ग्वालियर प्रदूषण विभाग के विज्ञानियों का कहना है कि इस सीजन में गैस व धूल के कण वायु मंडल में ठहर जाते हैं। जिससे एक्यूआई का स्तर बढ़ा हुआ है। वैसे भी शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों खरीफ फसल की पराली किसानों द्वारा जलाई जा रही है। जिसका धुंआ चारो तरफ धुंध की स्थिति बनाये हुये हैं। यही वजह है कि बीते चार दिनों से एयर इंडेक्स का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। डाक्टरों का कहना है कि ऐसी हवा में लोगों को श्वसन संबंधी कई शिकायतें हो सकती हैं। अस्थमा व दमा एवं एलर्जी नामक बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अहतियात बरतने की जरूरत है।