सतना में बसपा सुप्रीमो मायावती बोलींं- कांग्रेस-बीजेपी ने आरक्षण का कोटा नहीं किया पूरा

सतना। कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों ने आरक्षण का कोटा कभी पूरा नहीं किया। निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण का ध्यान दिए बगैर सरकार काम कर रही है। इससे दलित आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों को भी बहुत नुकसान हो रहा है। मंडल कमीशन के अनुरूप लाभ नहीं मिल रहा है। यह बातें बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीटीआइ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहींं।
बहुजन समाजवादी पार्टी मप्र के चुनाव में पूरी ताकत तैयारी और दमदारी से लड़ रही है।
मायावती ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी मप्र के चुनाव में पूरी ताकत तैयारी और दमदारी से लड़ रही है। हमारा किसी से कोई समझौता नहीं है। बसपा को कामयाब बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों ध्यान रखना जरूरी है। प्रदेश में विभिन्न दलों की पार्टियों की सत्ता रही है लेकिन किसी भी दल ने सर्व समाज, गरीबों, आदिवासियों, किसानों और छोटे व्यापारियों का कभी विकास नहीं किया। खासकर दलितों आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को यह बताना जरूरी है कि बाबा साहब के प्रयासों से लाभ मिला है। अब तमाम दलों की सरकार इसे खत्म करने की कोशिश कर रही है।