ज्योतिरादित्य ने पूछा हितग्राहियों को पैसा मिल रहा है या नहीं, लाडली बहना योजना का था मामला
ज्योतिरादित्य ने पूछा हितग्राहियों को पैसा मिल रहा है या नहीं, लाडली बहना योजना का था मामला

भोपाल। चुनावी समर में इन दिनों भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। दनादन चुनाव प्रचार जोरो पर है। बता दे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के भितरवार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अचानक मंच से नीचे उतरे। भीड़ में बैठीं कन्हाई बाई को बुलाकर पूछा कि लाड़ली बहना का पैसा आ रहा है कि नहीं? कन्हाई बाई बोलीं- 1250 रुपए आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ मैं 5 बच्चों का पालन करती हूं। लाड़ली बहना के पैसा आने का इंतजार रहता है।’ कन्हाई बाई भावुक होकर रोने लगीं तो सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया।सिंधिया के इस सवाल से पूरी सभा स्तब्ध रह गई और सबने सरकार के इस कदम की सराहना भी की है।
कांग्रेस के बहकावे में ना आवें –
अपने उम्म्ीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने अशोकनगर पहुंची बसपा सुर्प्रिमों मायावती ने कहा है कि मुंगावली में चुनावी सभा में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी कांग्रेस सरकार ने लागू नहीं किया। जिस कांग्रेस पार्टी ने मंडल कमीशन और काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं किया। आज चुनाव के दौरान पिछड़ों का वोट लेने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। लोगों को इनकी हवा-हवाई बातों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।’
अखिलेश बोले- ड्रोन देखकर लगा 2 हजार की नोट खोज रहा
दमोह में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सभा की। मंच से उन्होंने कहा कि सभा में ड्रोन उड़ रहा है। मुझे लगा ये ड्रोन ₹2000 की चिप लगे नोटों को खोजने यहां आया है। भाजपा ने नोटबंदी कर हमें और आप सबको लाइन में खड़ा कर दिया और यह भरोसा दिलाया कि इस नोटबंदी से देश को फायदा होगा, लेकिन न भ्रष्टाचार कम हुआ और ना देश के हालात बदले।