मुरैना में गिरफ्तारी के डर से सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

मुरैना। गिरफ्तारी से बचने के लिए चार दिन के भीतर दूसरी बार सुमावली से कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी  अजब सिंह कुशवाह को कोर्ट में सरेंडर होना पड़ा। इस बार 30 लाख रुपये के चेक बाउंस मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था, जिसमें उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है।

किया था दो प्‍लाट का सौदा

गौरतलब है, कि मुरैना के गणेशपुरा निवासी आशुतोष शर्मा और उनके भाई कृष्णपीयूष शर्मा ने अजब सिंह कुशवाह से ग्वालियर में दो प्लाट का सौदा किया था, इसके बदले में आशुतोष शर्मा ने 20 लाख और उनके भाई कृष्णपीयूष शर्मा ने 28 लाख रुपये दिए थे। अजब सिंह प्लाट नहीं दे सके तो 30 लाख रुपये लौटाने के लिए चेक दे दिया। पांच लाख रुपये नकद और 13 लाख रुपये कीमत का एक प्लाट भी आशुतोष शर्मा को दिया।

चेक बाउंस हुआ तो पहुंचे कोर्ट

30 लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया। दोनों भाइयों ने कोर्ट में गुहार लगाई, जहां कोर्ट ने विधायक के खिलाफ चेक बाउंस का केस दर्ज किया और पेशी के लिए नोटिस भी जारी किए। सुमावली विधायक कोर्ट में पेश नहीं हुए तो जिला न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को निर्देश दिए थे, कि 8 नवंबर तक अजब सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।

इस वारंट के कारण अजब सिंह चुनाव प्रचार में नहीं जा पा रहे थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह सोमवार को वकील के साथ कोर्ट में पेश हुए, जहां कोर्ट ने मुचलके पर उन्हें जमानत दी और पहले से नियत तारीख 8 नवंबर को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए। गौरतलब है, कि इससे पहले जौरी गांव निवासी मोहनलाल पुत्र करन सिंह कुशवाह ने भी तीन लाख का चेक बाउंस होने की शिकायत की थी, इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 2 नवंबर को अजब सिंह कोर्ट में पेश हुए और मोहनलाल कुशवाह से समझौता कर इस मामले में 30 हजार के मुचलके पर जमानत ली थी।

इनका कहना है

हमें मीडिया के माध्यम पता चला कि विधायक अजब सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट मिला है। चूंकि पहले से 8 तारीख लगी है, इसलिए इस मामले की सुनवाई 8 नवंबर को ही होगी। पहले भी बता चुका हूं, कि चेकबुक खो गई थी, यह उसी चेकबुक का चेक है। यह सुमावली विधायक के खिलाफ कोई षडयंत्र है, हम भी इस मामले में पुलिस में शिकायत करेंगे।
जयनारायण तोमर, विधायक अजब सिंह के वकील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button