राजस्थान भाजपा ने जारी की 58 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

200 में से अभी तक 182 विधानसभा सीटों पर किये प्रत्याशी घोषित
आर.एन.एस
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को तीसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 58 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बीजेपी ने तीन सूची जारी कर अब तक 182 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने भाजपा ने महेंद्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है। इस तरह पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सामने भाजपा ने अजीत सिंह मेहता को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि पार्टी इससे पहले दो सूचियों को जारी करते हुए 124 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी की तीसरी सूची के बाद अब तक 182 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। वहीं, 18 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है। वहीं, कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की 5 सूची जारी कर 156 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस की ओर से 44 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है।
पहली लिस्ट में 41 और दूसरी लिस्ट में 83 कैंडिडेट्स की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। भाजपा 200 विधानसभा सीटों में से 124 पर प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं। तीसरी लिस्ट के नामों को शामिल कर लें तो कुल 182 विधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा हो चुकी है। अब 18 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है।
बीजेपी ने आठ मौजूदा विधायकों को टिकट दिए हैं। सूरतगढ़ से रामप्रताप कासनिया, फलौदी से पब्बाराम बिश्नोई, भीनमाल से पूराराम चौधरी, रानीवाड़ा से नारायण सिंह देवल, कपासन से अर्जुनलाल जीनगर, केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा से कल्पना देवी, रामगंजमंडी से मदन दिलावर को टिकट दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद बीजेपी से निलंबित पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह शाहपुरा से नए चेहरे लालाराम बैरवा को टिकट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button