अमित शाह से चर्चा के बाद पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने वापस लिया नामांकन, बघेल बोली पार्टी जो जिममेदारी देगी वही काम करूंगी

अमित शाह से चर्चा के बाद पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने वापस लिया नामांकन, बघेल बोली पार्टी जो जिममेदारी देगी वही काम करूंगी

मनावर। प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल ने गुरुवार दोपहर में अपना नामंकन फार्मा वापस ले लिया। बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है। उन्होंने भाजपा से बागी होकर धार जिले की मनावर विधानसभा सीट से पर्चा भरा था। टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पूर्व मंत्री बघेल ने 26 अक्टूबर को हजारों सर्मथकों के साथ रैली निकाली थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय के तौर पर फार्म भरा था। भाजपा ने अधिकृत प्रत्याक्षी शिवराम कन्नौज काे बी फार्म दिया था। फार्म की जांच होने के बाद बघेल निर्दलीय हो गई थी।

इंदौर में हुई थी शाह से चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को इन्दौर आए थे। यहां रंजना बघेल ने उनसे चर्चा की थी। इसके बाद बघेल फार्म उठाने के लिए राजी हो गई थी। रंजना बघेल चुनाव लड़ती है तो भाजपा को ज्यादा नुकसान की आशंका थी। 2018 विधानसभा चुनाव में रंजना बघेल को पहली बार चुनाव लडे़ कांग्रेस के डॉ हिरालाल अलावा ने 39 हजार से अधिक मतों से हार गई थी।

वहां काम करेंगे जहां पार्टी जहां जिम्मेदारी देगी
मनावर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि आज रंजना बघेल के समर्थन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता फार्म उठावने तहसील कार्यालय पहुंचे। बघेल ने कहा कि अमित शाह से मिलने के बाद फार्म वापस लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जहां की भी जिम्मेदारी देगी वहां का काम करूंगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, पूर्व विधायक जीतू जीराती, नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, योगेन्द्रसिंह मुवेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे। डागा ने वापस लिया फार्म, हुजूर से निर्दलीय प्रत्‍याशी जिनेंद्र डाागा ने अपना पत्र वापस ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button