सुरेंद्र पटवा का नामांकन फार्म होल्ड पर; दो शपथ पत्रों में दर्ज बयान एक जैसे नहीं
सुरेंद्र पटवा का नामांकन फार्म होल्ड पर ; दो शपथ पत्रों में दर्ज बयान एक जैसे नहीं

भोपाल। रायसेन जिले की भोजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक सुरेंद्र पटवा का नामांकन फॉर्म होल्ड कर दिया गया है।इस मामले में जानकारों से राय ली जायेगी उसके बाद ही कदम आ्गे बढाया जायेगा। बता दें कि उनके बेटे तन्मय पटवा का नामांकन फॉर्म भी निरस्त कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पटवा के दो अलग-अलग शपथ पत्रों में दी गई जानकारी में भिन्नता के चलते फॉर्म होल्ड किया गया है। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कल सुबह 11 बजे विशेषज्ञों से राय के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। ऐसे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी ही होगी ।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ने थामा कमल को
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर अनिल भार्गव ने भाजपा जॉइन कर ली। दतिया से भाजपा प्रत्याशी व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सदस्यता दिलाई। मंगलवार को भाजपा में शामिल होने के बाद भार्गव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताया। भार्गव कांग्रेस में प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं। गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है और मैं इस परिवार में अनिल भार्गव का स्वागत करता हूं।