विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह का समापन

भोपाल: 31 अक्टूबर 2023

मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए अक्टूबर माह में संचालित कार्यक्रमों का समापन जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में किया गया।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे अक्टूबर माह में स्वास्थ्य संस्थानों एवं आउटरीच सत्रों के माध्यम से मानसिक रोगों के प्रति लोगों को जानकारी प्रदान की गई है।परामर्श सत्रों के समापन अवसर पर मंगलवार को जिला चिकित्सालय में “मानासिक स्वास्थ्य- एक सार्वभौमिक मानव अधिकार” की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य समस्या स्क्रीनिंग, उपचार और प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय की मातृत्व इकाई में माताओं के मानसिक स्वाथ्य पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें प्रसव पूर्व और और प्रसवोत्तर मानसिक स्वास्थ्य के पक्षों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में डॉ.आभा जेसानी, डॉ.श्रद्धा अग्रवाल, डॉ.रेणु चुघ, डॉ.आर के बैरागी, डॉ.नूपुर और राहुल शर्मा ने संबोधित किया।इसके उपरांत अस्पताल में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मानसिक व नशा संबंधी समस्याओं और तनाव एवं आत्महत्या जैसी समस्याओं की स्क्रीनिंग कर पीड़ितों को उपचार व मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किया गया। इसके साथ साथ मानसिक समस्याग्रस्त लोगों के मानवाधिकारों पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर मानसिक समस्याग्रस्त लोगों के केयरगिवर्स का भी उन्मुखीकरण किया गया व मानसिक स्वास्थ्य और टेलीमानस कार्यक्रम पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर टेली-मानस कार्यक्रम के अंतर्गत जारी मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नम्बरों (14416 और 1800-89-14416) को प्रचारित करते हुए एवम मनकक्ष में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य संबंधी IEC सामग्री वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button