दिग्गजों ने आखिरी दिन जमा किये अपने नामांकन; फार्म सीएम , अजय टंडन, जीतू पटवारी आदि ने किया सब्मिट
दिग्गजों ने आखिरी दिन जमा किये अपने नामांकन; फार्म सीएम , अजय टंडन, जीतू पटवारी आदि ने किया सब्मिट
भोपाल। नामांकन के आखिरी दिन दोनों दलों के दिग्गजों ने अपने फार्म जमा किया। इसमें प्रमुख रूप प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर करीब दो बजे बुधनी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने बुधनी तहसील कार्यालय में रिटर्निंग अफसर आरएस बघेल के सामने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया।
सीएम ने कुल देवी की पूजा की
सीएम शिवराज ने पैतृक गांव जैत में कुल देवी-देवताओं की पूजा-पाठ के बाद नर्मदा पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा- मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि, वो माटी जिसके आशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया.. मैं आज यहां प्रणाम करने आया हूं। बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फॉर्म जमा करने जा रहा हूं।
दमोह से लेकर इंदौर तक जमा हुआ फार्म
नामांकन के आखिरी दिन दमोह में एक रोचक नजारा भी दिखा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने जीप के बोनट पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने ताल ठोंकी। इस दौरान टंडन ने डांस भी किया। वहीं, राऊ में कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी नामांकन रैली के दौरान दौड़ लगाते नजर आए।
उधर, बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को लेकर तस्वीर बदल गई है। इस सीट से अब पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार गौरीशंकर बिसेन होंगे। पार्टी ने उनके नाम से बी फॉर्म भी जारी कर दिया है। बिसेन ने जिला निर्वाचन कार्यालय में नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर दिया है।