भरतपुर : कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, दो महिलाएं घायल
भरतपुर। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के ई-रिक्शा चालक को एक अर्टिगा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ई-रिक्शा खड़े ट्रक में जा घुसा। इससे रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वहां मॉर्निंग वॉक कर रहीं दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना थाना मथुरा गेट की सारस चौकी के आगे चौधरी अस्पताल के सामने हुई। सूचना मिलते ही मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक ई-रिक्शा चालक शिव चरण घसोला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह केवलादेव राष्ट्रीय घना पक्षी उद्यान में ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा चालक ट्रक के नीचे रिक्शा समेत घुस गया। दुर्घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ इक_ी हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।