प्रख्यात अभिनेता, सांसद मनोज तिवारी सतना में पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में हुए शामिल

सतना। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर झूठ के सहारे चुनाव मैदान में है। कांग्रेसी के इन्डी एलाइन्स में शामिल लोग सनातन धर्म के खिलाफ हैं और उसे खत्म करने की बात करते हैं। इस चुनाव में आप अपना मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को दें, जो हर समय सनातन धर्म के साथ रही है। अयोध्या में तैयार हो रहा प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर इसका प्रमाण है। यह बात प्रख्यात अभिनेता व सांसद श्री मनोज तिवारी ने पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए जाने के अवसर पर सतना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला एवं सांसद तथा विधानसभा प्रत्याशी श्री गणेश सिंह ने भी संबोधित किया।
हमास के आतताईयों का समर्थन करती है कांग्रेस पार्टी
सभा को संबोधित करते हुए अभिनेता व सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद यहां विकास के इतने काम हुए हैं कि आज मध्यप्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन में एमपी है और एमपी के मन मे मोदी जी हैं। श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग हमास जैसे उग्रवादी संगठन का समर्थन करते हैं। इसी हमास ने इजराइल में घुसकर निहत्थे लोगों का कत्लेआम किया था और महिलाओं के साथ घोर अन्याय तथा बच्चों के साथ बर्बरता की थी। ऐसे आतताईयों का साथ भी कांग्रेस पार्टी देती है। उपस्थित जनसमुदाय को कांग्रेस के झूठ-फरेब से सावधान करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के छल से बचकर रहना क्योंकि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता कपटनाथ धोखे और छल के साथ फिर चुनाव मैदान में हैं।
भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती हैः राजेन्द्र शुक्ला
जनसभा को सम्बोधित करते हुए म.प्र. शासन के जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि 2018 के चुनाव में हमें विंध्य क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिला था और इस बार भी विंध्य की जनता भाजपा के साथ है। इसका कारण है कि लोग यह जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे करती है। उन्होने कहा कि यह चुनाव किसी उम्मीदवार को जिताने और किसी को हराने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। हमने पिछड़ेपन को दूर कर विकसित प्रदेश की नींव रखी है, लेकिन विकास के रास्ते पर प्रदेश को आगे बढ़ाने में आप सभी का समर्थन जरूरी है। श्री शुक्ला ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है और आज सारी दुनिया भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है।
इस चुनाव में सतना की जनता और पार्टी कार्यकर्ता ही प्रत्याशी हैंः गणेश सिंह
भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं विधानसभा प्रत्याशी श्री गणेश सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा मे कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। उन्होने कहा कि मैं प्रत्याशी नहीं हूं, बल्कि इस चुनाव में सतना की जनता प्रत्याशी है। उन्होंने कहा कि हमने बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाया है। आज म.प्र. में माताओ के सम्मान की, बेटियों के सम्मान की, किसानों के सम्मान की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा है जो समाज के सभी वर्गो के महापुरुषों,, संतों का सम्मान कर रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के लोग हैं, जो सनातन संस्कृति के खिलाफ अनर्गल प्रलाप बाते करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काम किया है और आगे भी बढ़ेगी। इसलिए भाजपा को जिताकर विकास का मार्ग प्रशस्त कीजिए। सभा को अमरपाटन से प्रत्याशी श्री रामखेलावन पटेल, रैगांव प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा बागरी, चित्रकूट प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार, मैहर प्रत्याशी श्री श्रीकान्त चतुर्वेदी, रामपुर बाघेलान प्रत्याशी श्री विक्रम सिंह विक्की ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, महापौर श्री योगेश ताम्रकार, वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मी यादव, श्री गगनेन्द्र प्रताप सिंह, श्री नरेन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एस.एन. सिंह, डॉ. राकेश मिश्रा, पूर्व विधायक ऊषा चौधरी, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अनिल पटेल, श्री प्रहलाद कुशवाहा, पं. सुधाकर चतुर्वेदी, श्रीमती सुष्मिता सिंह परिहार, श्री विनोद तिवारी, श्री विनोद यादव, पं. रामदास मिश्रा, श्री अनिल अग्रहरी शिवा, पूर्व महापौर श्रीमती ममता पाण्डेय, श्रीमती विमला पाण्डेय, श्रीमती प्रियांषा उरमलिया, श्रीमती अंजू सिंह बघेल, श्री बृजमोहन पाण्डेय, श्री दयानंद कुषवाहा, श्री ऋषभ सिंह, श्री कमलेष सुहाने, श्री रमाकान्त गौतम, श्री कामता पाण्डेय, श्री रामसागर पाण्डेय, श्री रामोराम गुप्ता, श्री मनसुख पटेल, श्री धर्मेन्द्र सिंह बिसेन, श्री विष्णु त्रिपाठी, श्री धर्मेन्द्र सिंह बराज, श्री लोकेष त्रिपाठी, श्री उमेश प्रताप सिंह लाला, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती नीता सोनी, श्री विवेक अग्रवाल, मुरारी सोनी, श्री हरीशकान्त त्रिपाठी, श्री बाबूलाल सिंह पटेल, श्री सतीश सुखेजा समेत बड़ी तादात मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button