कलार कलचूरी समाज के प्रत्याक्षी को अपार समर्थन मिल रहा है
आज श्रीमती अर्चना जायसवाल राष्ट्रीय संयोजक कलचुरी एकता महासंघ ने इंदौर क्रमांक दो से विधानसभा प्रत्याशी कलचुरी समाज गौरब श्री चिंटू चौकसे से मुलाक़ात कर समाज की ओर से उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।
ज्ञातव्य रहे कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कलार कलचुरी समाज क़े प्रतिनिधियों को पांच टिकिट दिए है 1 दिनेश राय मुनमुन सिवनी,2 स्वदेश राय सिहोर,3 संदीप जायसवाल मुड़वारा कटनी,4 दिलीप जायसवाल कोतमा,5 प्रदीप जायसवाल वाराशिवनी वहीं कांग्रेस ने तीन 1अभिषेक चौकसे चिंटू भैय्या जबलपुर केंट,2 अमित राय निवाड़ी,3 चिंटू चौकसे इंदौर क्रमांक 2,वही आम आदमी पार्टी ने एक 1 शिव जायसवाल बालाघाट,एवं निर्दलीय डॉ सुनील राय केवलारी से निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों की स्थिति फार्म भराने क़े बाद स्पष्ट होंगी।कलार कलचुरी समाज एवं राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ समाज क़े प्रत्येक प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देगी।
श्रीमती अर्चना जायसवाल ने सभी समाज जनों से आग्रह किया है कि जो जहाँ है समाज क़े प्रत्याशियों का भरपूर सहयोग करे, हमें अपनी कलार कलचुरी समाज कि ताकत और शक्ति का परिचय भी कराने का समय आ गया है।