भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत
हनुमानगढ़। मेगा हाइवे पर शनिवार रात गांव नौरंगदेसर के पास कार और ट्रोले की टक्कर में कार सवार सात जनों की मौत हो गई। वहीं दो जने घायल हो गए, इनकी भी हालत गंभीर है। हादसे में पांच जनों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां दो जनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में नौरंगदेसर के गुरबचन सिंह की पत्नी दोनों बेटे, दोनों पुत्रवधु, एक पोता व एक पोती की मौत हो गई। नौरंगदेसर निवासी खुशविंद्र सिंह (30) पुत्र गुरबचन सिंह मजहबी सिख, रामपाल सिंह (35) पुत्र गुरबचन सिंह, रीतू (14) पुत्री रामपाल, परमजीत (55) पत्नी गुरबचन सिंह, कमलदीप कौर (28) पत्नी खुशविंद्र सिंह, रणदीप कौर (30) पत्नी रामपाल सिंह, मनजीत (5) पुत्र खुशविंद्र सिंह की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल आकाशदीप (16) पुत्र रामपाल और मनराज कोर (2) पुत्री खुशविंद्र को बीकानेर रेफर किया गया है।