स्वच्छता विशेष अभियान के अंतर्गत सेनेटरी पैड पर जागरूकता

28 सितम्बर 2023 मुरैना। जन शिक्षण संस्थान मुरैना द्वारा स्वच्छता विशेष अभियान के अंतर्गत गांधी कॉलोनी जिला मुरैना में महिलाओं को सेनिटरी पैड पर जागरूकता संबंधित जानकारी एवं सर्वे कार्य श्रीमती आशा गुप्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से सम्पन्न किया।
इस अवसर पर श्रीमती आशा गुप्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग न करने से महिलाओं में अनेक स्वास्थ्य समस्याएं जन्म ले रही हैं। सैनिटरी नैपकिन को लेकर सबसे बड़ी समस्या एक ही नैपकिन का लम्बे समय तक प्रयोग करना है। सैनिटरी नैपकिन प्रयोग करने वाली अधिकतर महिलाएं 12 से 15 घंटे तक एक ही सैनिटरी नैपकिन प्रयोग करती हैं जिससे महिलाओं में होने वाले इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से गुप्तांगों में सूजन, यूटेरस इंफेक्शन, आदि जैसी घातक बीमारिय़ां हो सकती हैं। इसीलिए माहवारी के समय में एक सैनिटरी नैपकिन को हर 6 से 8 घंटे बाद बदल कर नए नैपकिन का प्रयोग करना चाहिए।
श्रीमती वंदना भदौरिया प्रशिक्षिका जन शिक्षण संस्थान मुरैना ने उपस्थित महिलाओं को सेनिटरी पैड से संबंधित जानकारी दी। इस समय पर थोड़ी सी भी लापरवाही उनकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। कुछ समय पहले महिलाऐं इसके बारे में हिचकिचाते थी लेकिन प्रत्येक महिला को पीरियड्स के दौरान हाइजीन को लेकर अधिक जागरूक होना चाहिए। संस्थान ने महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किये।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी नवल किशोर, सहा. कार्यक्रम अधिकारी गिर्राज डण्डोतिया, रजत कुशवाह, लेखापाल आशीष कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक चौहान सहित 40 ग्रामीण महिलाऐं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button