51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए
रोजगार मेले के तहत माननीय प्रधानमंत्री ने आज 28 अक्टूबर को सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को वर्चुअल माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए
झाँसी में 277 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए
***
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 अक्टूबर 2023 को 13.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए । इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि प्रथम रोजगार मेला 22 अक्टूबर 22 में आयोजित हुआ था । उसके पश्चात निरंतर इन्हें आयोजित कर लाखों अभ्यर्थियों को समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इस बार देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया गया l
झांसी में उक्त रोज़गार मेला का सीधा प्रसारण पंडित दीन दयाल सभागार झांसी में आयोजित हुआ। जहाँ पर 277 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए जिसमें 192 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 85 वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए | इन अभ्यार्थियों में से 25 को स्थानीय स्तर पर माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन और शहरी कार्य, भारत सरकार श्री कौशल किशोर के द्वारा माननीय सांसद झांसी श्री अनुराग शर्मा और मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।*
माननीय मंत्री जी ने कहा कि भारतीय रेल हमारे गौरवशाली भारत राष्ट्र के लिए रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिसके अंतर्गत रेलवे में विभिन्न माध्यमों से भारतीय नागरिकों को रोजगार के अवसर बिना किसी भेदभाव के तथा पारदर्शितापूर्ण तरीके से प्रदान करती है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा महिलाओं और समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। माननीय सांसद झांसी श्री अनुराग शर्मा ने भी भारतीय रेल द्वारा दिए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
277 नियुक्ति पत्र पाने वाले उम्मीदवारों में 263 रेलवे में नियुक्त हुए है। इसके अलावा बी एस एफ में 2, पोस्टल डिपार्टमेंट में 6, केंद्रीय विद्यालय संगठन में 5 और पी एन बी में 1 है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस रोजगार मेले में उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों / यूनिटों तथा ( केन्द्रीय विद्यालय संगठन, पोस्टल डिपार्टमेंट, पी.एन.बी. बी.एस.एफ) एवं अन्य मंत्रालयों के अधीन नियुक्ति हेतु चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए , जिनमें रेलवे में पोइंटसमैन, असिस्टेंट, जेई, गुड़सगाई, सीसीटीसी, ट्रेनक्लर्क, ट्रैकमैन, होस्पिटल अटेंडेंट, एच. के. ए., जूनियर कलर्क, सीनियर कलर्क, कारपेंटर, असिस्टेंट वर्कशॉप, जी.डी.एस, एस.डब्लू. ओ-ए आदि पदों पर नियुक्त हुए है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा श्री विवेक मिश्रा, मुख्यालय से पधारे मुख्य कार्मिक अधिकारी/ प्रशासन श्री मुदित चंद्रा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजिनियर श्री अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य श्री नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/आर पी एफ श्री विवेकानंद नारायण सहित अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।