तीन दिवसीय कल्चरल टेक्नोफेस्ट ‘सबरंगÓ का आगाज, हिपहॉप सायफर बैंड पर झूमे स्टूडेंट
देश के विभिन्न राज्यों से पांच हजार से अधिक स्टूडेंट्स कर रहे है पार्टिसिपेट
जयपुर। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से तीन दिवसीय कल्चरल टेक्नोफेस्ट “सबरंग” के 12वे एडिशन की भव्य शुरुआत हुई। फेस्ट में देशभर से करीब दो हजार स्टूडेंट्स विभिन्न कार्यक्रमों मे हिस्सा ले रहे है। ‘कल्चरल थीमÓ पर आयोजित इस फेस्ट की विधिवत शुरुआत मिस पिंकसिटी 2023 अर्पिता निरबयाना, वाइस चांसलर प्रो धीरज सांघी और स्टूडेंट्स अफेयर हेड दीपक सोगानी ने द्वीप प्रज्वलन के साथ की। तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्ट मे म्यूजिक, डांस, डीजे, फैशन, फोटोग्राफी पेंटिंग, डिजायन, लिटरेचर, ड्रामा, फायनेंस, आईटी एंड गेमिंग समेत करीब तीन दर्जन इवेंट्स की शुरुआत हुई। पहले दिन डांस बेटल और नुक्कड नाटक के साथ इस कल्चरल फेस्ट की शुरूआत हुई वहीं शाम को हिपहॉप सायफर ने लाइव बैंड की धमाकेदार परफॉर्मेंस से देशभर से आए स्टूडेंट्स को अपनी धुनों पर थिरकाया। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लाइफ कमेटी की ओर से आयोजित भव्य आयोजन को लेकर स्टूडेंट्स में खासा उत्साह नजर आया। स्टूडेंट्स ने आयोजन को लेकर यूनिवर्सिटी को कड़ी मेहनत से दुल्हन की तरह सजाया है।