शिवराज का तंज – दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया पन्ना जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
शिवराज का तंज – दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया पन्ना जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमल नाथ पर निशाना साधते हुए तंज कसा है । सीएम शिवराज ने कहा कि दिग्विजय सिंह की चक्की बडी बारीक पीसती है।उस चक्की ने कमलनाथ को ही बारीक पीस दिया है। वो चक्की ऐसी ही है।
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कांग्रेस में इस समय चक्कियां चल रही हैं। कमलनाथ कहते हैं कि मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है लेकिन इस बार दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया। कमलनाथ, दिग्विजय और जयवर्धन के कुर्ते फाड़ने की बात करते थे लेकिन सभी कमलनाथ समर्थकों के टिकट कटवा कर अब दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का कुर्ता फाड़ दिया।शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ऐसी ही है । इस बात को प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है इसलिए वो कांग्रेस के बहकावेमें नहीं आने वाली है ।