जयपुर का यूथ स्टार्टअप “एसाइनइंक” इंडिया मोबाइल कांग्रेस में चयनित
जयपुर। जयपुर शहर के आंत्रप्रेन्योर श्रेय गोस्वामी एवं नेहा अग्रवाल का यूथ बेस्ड स्टार्टअप “एसाइनइंक” का चयन इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 के “एस्पायर स्टार्टअप प्रोग्राम” के तहत किया गया है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से प्रगति मैदान दिल्ली में 27 से 29 अक्टूबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा एवम इस दौरान इस स्टार्ट अप को शो किया जाएगा। एसाइनइंक के फाउंडर श्रेय गोस्वामी एवं नेहा अग्रवाल ने बताया की इस दौरान एक्सपो में एसाइनइंक अपना एआई बेस्ड एप्प शोकेस करेगा, जिसका मकसद युवाओं को करियर में मदद एवं लाइफ के प्रति पॉजिटिव आउटलुक पे फोकस करना है। उन्होंने बताया कि यह पूरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पे आधारित कांसेप्ट है, इसको लेकर नियमित रूप से कठिन मेहनत की गई है। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट की सफलता का श्रेय कठिन मेहनत एवं डेडिकेशन को दिया।