मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गलेथा, मुंगावली, मोतीपुरा में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण
5 कर्मचारी मिले अनुपस्थित: कारण बताओ नोटिस एवं वेतन काटने के दिये निर्देश
मुरैना 26 अक्टूबर 2023/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बुधवार को हेल्थ एवं वेंलनेस सेन्टर ग्राम मुंगावली, मोतीपुरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गलेथा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम मुंगावली हेल्थ एवं वेंलनेस सेन्टर पर कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर उपस्थित मिले। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाया गया।
डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि ग्राम मोतीपुरा पर नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चालू मिला। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गलेथा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गलेथा स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाया गया।डॉ. शर्मा को ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल स्टाफ 11 बजे आता है और 12 बजे बंद करके चले जाते है। इससे हमें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सीएमएचओ ने मेडीकल ऑफीसर डॉ. दीपक राठौर, फार्मासिस्ट देवेन्द्र राठौर, एएनएम जानकी जादौन, मेल स्टाफ नर्स अविनाष और आयुष डॉ. सुरेन्द्र यादव का 5 दिवस का वेतन काटने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।