नामी कंपनियों की नकली बीड़ी बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड, तैयार माल और सील जब्त की
मौके से फरार हो गए फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी
जयपुर। जयपुर में सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम की सूचना पर नकली बीड़ी बनाने फैक्ट्री पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान फैक्ट्री मालिक और वहां काम करने वाला कोई नहीं मिला। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर सामान को जब्त कर लिया है। पुलिस को मौके पर नामी कंपनियों के तैयार बीड़ी के बंडल, खाली रैपर, टेप और 50 सील-मोहर मिली है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कोई कर्मचारी वहां नहीं मिला, ऐसे में संभावना जताई गई है कि आरोपियों को पहले ही पुलिस रेड की जानकारी मिल गई, जिसके बाद वह मौके से भाग निकले। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच के हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास, शंकर दयाल शर्मा और कमल सिंह को झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में नामी कंपनियों की बीड़ी बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली। सूचना को एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन और इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में डेवलप किया गया।
बिंदायका थाना इलाके के सिरसी गांव के पास नकली फैक्ट्री के होने सूचना की पुष्टि होने पर झोटवाड़ा एसएचओ को सूचना गई। जिन्होंने थाना इलाके के संजय नगर क्षेत्र में चल रही नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पर दबिश दी।
दिनेश एमएन ने बताया कि मौके से नामी कंपनियों के करीब 20 हजार बीड़ी के तैयार बंडल और इतने ही बंडल बनाने का कच्चा माल, करीब 50 हजार बीड़ी के बंडल के खाली रेपर, पैकेट पर लगाने नामी कंपनियों की टेप और पैकेट पर लगाने वाली कंपनियों की 50 सील-मोहरें बरामद हुई है। दबिश की भनक लगते ही फैक्ट्री मालिक नितेश अग्रवाल पुत्र गोपाल लाल और फैक्ट्री संभालने वाला नवाज नाम का व्यक्ति मौके से फरार हो गया। नामी कंपनियों की तैयार बीड़ी, कच्चा माल सहित अन्य सामग्री जब्त कर फरार आरोपियों की तलाश की।