बाबा केदार कटारा ने खाटूश्याम के लिए दंडवत यात्रा शुरू की
रूपबास। रूपवास कस्बा निवासी श्याम भक्त बाबा केदार कटारा ने मंगलवार को कस्बे के सीता राम मंदिर पर खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत श्याम प्रेमियों के साथ की बाद में धौलपुर भरतपुर नेशनल हाईवे स्थित चिंता हरण हनुमान मंदिर पर श्याम प्रेमियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं मंदिर से दंडवत यात्रा की शुरुआत की गई यात्रा के संयोजक दीपक सोनी ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर के रथ को भक्तों द्वारा सजाया गया तथा साथ ही बताया कि यह यात्रा 4 से 5 वर्ष में पूर्ण होगी इससे पहले भी श्याम भक्त बाबा केदार कटारा दो बार दंडवत यात्रा खाटू श्याम की एवं पैदल यात्रा वैष्णो देवी की स्वर्गीय रमेश सेठ के साथ और दर्जनों पैदल खाटू श्याम की दे चुके हैं। भक्तों एवं श्याम प्रेमियों ने फूलों की बरसा कर श्याम प्रेमी बाबा केदार कटारा को धूमधाम से रवाना किया। इस मौके पर आगरा, शमशाबाद ,जोधपुर और आस-पास के ग्रामीण एवं कस्बा के सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।