*नरसिंहपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनसभा को किया संबोधित*

*आप जीत का रिकॉर्ड बनाएं, हम विकास के रिकॉर्ड बनाएंगे*

*भाजपा का हर कार्यकर्ता उम्मीदवार*

*बहनों के सम्मान को कांग्रेस वाले कहते हैं नौटंकी*

*संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने देंगे*

*केंन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने भरा नामांकन पत्र*

नरसिंहपुर, दिनांक 25/10/2023। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से जिताएं और भाजपा को विकास के नये रिकॉर्ड कायम करने का अवसर दें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ही है, जो भारत के नए विकास की इबारत लिख सकते हैं। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री चौहान नरसिंहपुर में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल के नामांकन भरने के पूर्व आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संकल्प दिलाया कि वे भाजपा को वोट दें। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री एवं नरसिंहपुर से प्रत्याशी श्री प्रहलाद पटेल, गोटेगांव से श्री महेंद्र नागेश, तेंदूखेड़ा से श्री विश्वनाथ सिंह (मुलायम भैया) एवं गाडरवारा से श्री उदय प्रताप सिंह सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

*कांग्रेस बंद कर देगी योजनाएं*

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में आई उसने योजनाएं बंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार में ही कमलनाथ ने महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों को मिलने वाली आर्थिक मदद बंद कर दी थी। जिससे जनता को बहुत परेशानियां हुईं। यदि यह दोबारा आए तो फिर यही करेंगे। उन्होंने कहा कि बहनों के सम्मान को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने नौटंकी कहा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता क्या है और वे वास्तव में क्या सोचते हैं। श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की और ये योजना आगे भी जारी रहेगी।

*संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने देंगे : प्रहलाद पटेल*

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री एवं पार्टी प्रत्याशी श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि नरसिंहपुर से हमारे अपनों के संघर्ष और त्याग का परिणाम हैं कि आज हम देश और समाज की सेवा करने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। नरसिंहपुर की माटी का प्रताप है कि यहां के लोग कभी लालच में आकर वोट नहीं करते। उन्होंने कहा कि मेरे अनुज जालम सिंह को साधुवाद कि उन्होंने जिद ठानकर मेरे लिये नरसिंहपुर की सीट छोड़ दी। राजनीति में ऐसे उदाहरण कम ही हैं। उन्होंने कहा चुनाव का अवसर है इसलिए हम वोट मांग रहे हैं, लेकिन हमारे वोट मांगने का उद्देश्य अलग है। हम चाहते हैं कि जनता हमारे विकास, लक्ष्य और नीयत को ध्यान में रखकर हमें वोट दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button