पिनाहट नगर पंचायत में बोर्ड की हुई बैठक, पेयजल समस्या का छाया मुद्दा
आगरा / पिनाहट। बुधवार को नगर पंचायत परिसर के सभागार में बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नगरधक्ष्य रामरती देवी और अधिशाषी अधिकारी डीएस वर्मा सहित सभी वार्डों के सभा मौजूद हुए। बैठक में कस्बा नगर की निम्न समस्याओं से सभासदों द्वारा अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के समक्ष अवगत कराया गया। बैठक में पेयजल व्यवस्था,सफाई व्यवस्था,विद्युत व्यवस्था सहित नाली खरंजा आदि समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से पेयजल समस्या का मुद्दा छाया रहा ज्यादातर सभासदों ने पेयजल समस्या की शिकायत की और कहा कि लोगों के घरों तक ठीक से पानी नहीं पहुंच पाता है। कई जगह पानी की पाइपलाइन नहीं है वहां पर पाइपलाइन लगाने का प्रस्ताव किया गया। ताकि लोगों को पेयजल समस्या उत्पन्न ना हो जिसके लिए नापतोल भी की गई। कस्बा क्षेत्र में विद्युत पोलों पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को दिन में जले रहने की और फालतू विद्युत ऊर्जा खत्म होने को लेकर शिकायत की गई। जिस बार प्रत्येक पल पर स्बिच की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान प्रतिनिधि आजाद बाबू ,सभासद शीतल प्रसाद , नरेंद्र वर्मा , गीता देवी , विजय देवी , सोनू कुमार , उषा देवी , विक्रम सिंह , डोली तोमर , सुलेमान , सुभाष वर्मा ,प्रशांत तिवारी,मंजू देवी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।