सिंगरौली मेयर रानी को आप ने बनाया विधान सभा का प्रत्याशी, भाजपा में अपनों से नाराजगी कहीं भारी न पड जाये
सिंगरौली मेयर रानी को आप ने बनाया विधान सभा का प्रत्याशी, भाजपा में अपनों से नाराजगी कहीं भारी न पड जाये

भोपाल। सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल को आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है।ऐसे में पूरी संभावना है कि वे अब चुनाव लडेंगी । इसके प्रमुख कारणों में भाजपा और कांग्रेस की उम्मीदवारों का आपसी टकराव बताया जा रहा है।बता दें कि रानी अग्रवाल सिंगरौली नगर निगम की महापौर के साथ मध्यप्रदेश में आप की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आप अब तक 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं, सिंगरौली से भाजपा ने रामनिवास शाह को मौका दिया है। कांग्रेस ने रेनू शाह को उम्मीदवार बनाया है।
विंध्य में आप का है खासा प्रभाव
जानकारी के अनुसार विंध्य में आम आदमी पार्टी का खासा प्रभाव है। पार्टी का मनोबल भी काफी ठीक है क्योंकि ननि चुनाव में रानी अग्रवाल ने महापैार का पद जीतकर सभी को चौंका दिया था। यही कारण है कि आप हाईकमान का मनोबल उंचा है और अग्रवाल को चुनावमैदान में उतारा है।