मोदी सिंधिया स्‍कूल आने वाले देश के पहले पीएम, छात्रों से करेंगे सीधा संवाद, सम्‍मानित करेंगे

मोदी सिंधिया स्‍कूल आने वाले देश के पहले पीएम, छात्रों से करेंगे सीधा संवाद, सम्‍मानित करेंगे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं लेकिन इस बार वे किसी राजनीतिक रैली में नहीं बल्कि सिंधिया स्‍कूल के कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं। वे ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने वाले देश के पहले पीएम होंगे। जानकारी के मुताबिक मोदी करीब दो घंटे तक यहां रहेंगे। वे समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। स्टूडेंट्स से संवाद भी करेंगे।

ये लोग रहेंगे मौजूद –
समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, सिंधिया एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी शामिल होंगे। इस दौरान तीन हजार से ज्यादा जवान और अफसर तैनात रहेंगे। स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को कार्यक्रम शुरू होने से करीब एक घंटे पहले 3 बजे तक क्यूआर कोड के जरिए एंट्री मिलेगी।

ऐसा है कार्यक्रम –
पीएम मोदी शनिवार को 4.30 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए 4.55 बजे ग्वालियर किला पर बनाए गए हैलीपैड पर आएंगे। वे यहां से 5 बजे सिंधिया स्कूल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 6.30 बजे सड़क मार्ग से एयरबेस के लिए रवाना होंगे। जहां से विशेष विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button