तापमान न तो बढ़ेगा, न लुढ़केगा; नवंबर में संभव है तेज सर्दी का दौर
तापमान न तो बढ़ेगा, न लुढ़केगा; नवंबर में संभव है तेज सर्दी का दौर

भोपाल। मौसम वभिाग के अनुसार उत्तर भारत में शुक्रवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसके 5 दिन बाद एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएगा। हालांकि, दोनों का ही मध्यप्रदेश में असर नहीं रहेगा। यानी, बारिश होने का अनुमान नहीं है, लेकिन बादल छाए रहेंगे। इससे टेम्प्रेचर न बढ़ेगा और न ही लुढ़केगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि नवंबर से तेज ठंड की शुरुआत होगी।
भोपाल में मौजूद मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि अरब सागर से नमी आने की वजह से शुक्रवार को भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। हालांकि, इसका टेम्प्रेचर पर खास अंतर नहीं रहा। शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोप उत्तरी भारत में एक्टिव हो रहा है। एमपी में ज्यादा असर नहीं रहेगा। इससे टेम्प्रेचर में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। अभी दिन-रात में जितना तापमान है, उतना ही अक्टूबर महीने में रहेगा।
सुबह-शाम ही रहेगी हल्की ठंड
अभी सुबह और शाम को हल्की ठंड पड़ रही है। ऐसा ही मौसम अगले 10 दिनों तक रहेगा। ज्यादातर शहरों में दिन में 32 डिग्री और रात में पारा 20 डिग्री सेल्सियस ही रहने का अनुमान है। पचमढ़ी में सबसे कम 28.2 डिग्री, मलाजखंड में 29.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। धार, खरगोन, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सिवनी, सीधी, उमरिया और मलाजखंड में तापमान 32 डिग्री के आसपास ही रहा।