भाजपा की वायरल सूची को तोमर ने बताया फर्जी, जल्द घोषित होगी भाजपा की पांचवी सूची
भाजपा की वायरल सूची को तोमर ने बताया फर्जी, जल्द घोषित होगी भाजपा की पांचवी सूची
भोपाल। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी है लेकिन इस बीच कुछ फर्जी सूचियाँ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। इस पूरी धमाचौकडी के बीच एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर तरह तरह के दावे किये जा रहे हैं। हालाँकि पार्टी की तरफ से इसका तुरंत खंडन किया गया, अब केंद्रीय मंत्री एवं मप्र भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने सूची को फर्जी बताते हुए इसे कांग्रेस की शरारत बताया है।
वायरल सूची में चार नाम पूरी तरह काल्पनिक
18 अक्टूबर बुधवार देर शाम एक सूची भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कार्यालय के नाम से जारी हुई इस सूची में जतारा, पृथ्वीपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी विधानसभा सीटों के सामने उम्मीदवारों के नाम लिखे हुए थे, दावा किया गया कि ये भाजपा की चौथी सूची है, लेकिन सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर ने इसे फर्जी बताते हुए ट्वीट किया।
जल्द आयेगी अगली सूची-तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार रात ग्वालियर पहुंचे और कुछ देर रुकने के बाद अपनी विधानसभा दिमनी के लिए रवाना हो गए पार्टी ने उन्हें वहां से उम्मीदवार बनाया है, दिमनी जाने से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं शेष बची 94 सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा जल्दी होगी। संगठन में बातचीत चल रही है सारी जांच पड़ताल के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। समिति की बैठक वाले दिन ही सूची जारी कर दी जाएगी।