बुधनी की ट्राइडेंट कंपनी में आईटी की रेड डालने 60 गाड़ियों से पहुंची टीम, सीएम शिवराज के गृहक्षेत्र में स्थापित है ये कंपनी
बुधनी की ट्राइडेंट कंपनी में आईटी की रेड डालने 60 गाड़ियों से पहुंची टीम, सीएम शिवराज के गृहक्षेत्र में स्थापित है ये कंपनी
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/10/trident-group-vector-logo-780x470.jpg)
भोपाल। सीएम शिवराज के क्षेत्र बुध्नी से ठी क खबर नहीं आ रही है। खबर यह है कि मप्र आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह सीहोर जिले के बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी में छापा मारा है। टीम ने कंपनी परिसर को सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक लगभग 60 गाड़ियों में आईटी की टीम यहां पहुंची। अफसरों ने कंपनी के दस्तावेजों को पड़ताल करने के लिए कब्जे में ले लिया है। ट्राइडेंट कंपनी द्वारा संचालित नर्मदा इन होटल में भी अधिकारियों ने दबिश दी है। टीम के साथ सीआईएसएफ के 50 जवान भी हैं। बता दें कि ट्राइडेंट कंपनी में बनाए जाने वाले 75% प्रोडक्ट्स तौलिया, चादर विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।