आगरा मंडल में सतर्कता विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया
आगरा। सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत सोमवार को मुख्यालय प्रयागराज के सतर्कता विभाग द्वारा आगरा मण्डल के गोवर्धन सभागार में सभी पर्यवेक्षको के लिये सेमिनार / मीटिंग का आयोजन किया गया l सेमिनार /मीटिंग में सतर्कता विभाग से आये उप. मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) डा० जीतेन्द्र कुमार तथा उप. मुख्य सतर्कता अधिकारी (विधुत) डा० कृष्णकान्त का वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन द्वारा स्वागत किया गया l उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यातायात एव विधुत द्वारा अपने सम्बोधन में आगरा मण्डल के सभी पर्यवेक्षको को बताया, कि अपने कार्य में कैसे पारदर्शिता , नियम एव सतर्कता का ध्यान रखते हुए कार्य करे, साथ ही सतर्कता विषय पर आवश्यक ध्यान रखे जाने वाले बिन्दुओ के बारे में भी संक्षेप में बताया गया तथा पर्यवेक्षको द्वारा पूछे गये प्रशनो का उत्तर का जवाब दिया गया ल इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक तेज प्रकाश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में उक्त सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार को सभी को कार्य में पारदर्शता के लिये लाभप्रद बताया तथा सतर्कता विभाग द्वारा सेमिनार आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया l इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक तेज प्रकाश अग्रवाल ,अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (ओपी) वीरेन्द्र वर्मा, वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ,सहा मण्डल कार्मिक अधिकारी अरविन्द कुमार , सहा मण्डल कार्मिक अधिकारी डी.के श्रीवास्तव एवं मंडल के पर्यवेक्षक व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे l सतर्कता सेमिनार / मीटिंग का आयोजन कार्मिक शाखा आगरा द्वारा किया गया l