आगरा मंडल ने जीरो स्क्रैप मिशन के तहत स्क्रैप का किया निपटान

आगरा। उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी गतिशीलता की पहचान को बनाये रखा है जिसके तहत आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में निरंतर उपलब्धियों की ओर अग्रसर हो रहा है। आगरा मंडल द्वारा जीरो स्क्रैप मिशन के तहत स्क्रैप का निपटान अभियान चलाया जा रहा है।आगरा मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह सितम्बर-23 तक 4711 मीट्रिक टन रेलवे कबाड़ को बेच कर रु.- 20.72 करोड़ का राजस्व अभी तक अर्जित किया है ,जो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के माह अक्टूबर-22 तक बेचे गए 3159 मीट्रिक टन रेलवे स्क्रैप की बिक्री रु.- 14.83 करोड़ के सापेक्ष में 28.42% अधिक है I उक्त कार्य वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक विवेक दिवाकर के अथक प्रयासों के द्वारा सम्भव हुआ है। वर्तमान में मण्डल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल की प्रभावी अगुवाई से स्क्रैप का ज्यादा से ज्यादा निपटारा आगरा रेल मण्डल में किया जा रहा है
देश में यात्रा करने का सबसे आसान और किफायती माध्यम रेलवे को माना जाता है. पिछले कुछ साल में रेल यात्रा में तेजी भी आई और इसका सफर आधुनिक भी हुआ है. ऐसे में रेलवे द्वारा लगातार अलग-अलग मुहिम चलाई जाती हैं. वहीं, देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफ़ाई पर भी अधिक ध्यान दिया जा रहा है.
इसके लिए रेलवे की तरफ से समय-समय पर कबाड़ को नीलाम भी किया जाता है,आगरा मंडल ने इस बार कबाड़ बेच कर करीब 20.72 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है. रेलवे लाइन के निकट रेल पटरी के टुकडों, स्ली परों, टाइबर जैसे स्क्रै प के कारण सुरक्षा संबं‍धी जोखिम की संभावना रहती है , इसलिए बेकार पड़े कबाड़ को बेचकर रेलवे ने राजस्व अर्जित किया है और कबाड़ का निस्तारण भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button