आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन-7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का संचालन

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे।

इस यात्रा के मुख्य आर्कषण निम्नवत हैंः
1. कवर किए गए गंतव्य-
ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
2. श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)
3. उतरने/चढने के स्टेशन- गोरखापुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं ललितपुर
4. यात्रा तिथि- दिनांक 17.11.2023 से 26.11.2023 तक 09 रात्रि एवं 10 दिन
सुविधायें- इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 18950 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 17850/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 31800 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 30500 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 42200 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 40650 /- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).
इसमे LTC एवं EMI (रू0-919/- प्रति माह से शुरू) की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।
इस पैकेज की बुकिंग ‘ष्पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

गोरखपुर .8294814463/8595924273/8874982530
लखनऊ. 8287930913/8287930909/ 8287930908/ 8287930902
कानपुर: 8595924298/ 8287930930
प्रयागराज :859592429/ 8287930935
आगरा : 85959 24271/ 82879 30917
ग्वालियर : 8595924299
झांसी : 8595924291 /8595924300
मथुरा :8171606123

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button