मंदिर के बाहर फूल बेचने वाला सट्टे की कमाई से बना करोड़पति
आगरा। कल तक मनकामेश्वर मंदिर के बाहर फूल बेच कर परिवार चलाने वाला भाजपा नेता के संरक्षण में कुछ ही समय में अकूत संपत्ति का मालिक बन गया। अपना गैंग बनाकर सट्टे का माफिया बन बैठे मास्टरमाइंड को पुलिस ने साथियों संग गिरफ्तार कर लिया। कपड़े की दुकान को शातिर ने क्रिकेट की बुकी का आफिस बना रखा था। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर एक लाख आठ हजार नो सौ रुपए , 6 मोबाइल, लैपटॉप और गाड़ी व रजिस्टर बरामद किया है। आरोपी की संपत्ति की जांच की जा रही है। लायर्स कालोनी के गिर्राज नगर का रहने वाला शैलेंद्र उर्फ शीलू पहले मनकामेश्वर मंदिर पर फूल बेचता था और मोती कटरा की गली में रहता था। अपने खास रिश्तेदारों द्वारा सट्टे के काम में आकर करोड़ों कमाने की जानकारी देखकर वो भी उनके साथ मिलकर सट्टे के काम में कूद गया। शीलू के परिवार ने मिलकर न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक खूबसूरत मंदिर बनवाकर समाज में अपनी अच्छी छवि बनाई और उसकी आड़ में सट्टे का काम फलने फूलने लगा। न्यू आगरा पुलिस द्वारा सट्टेबाजों पर नकेल कसती देख उसने शाहगंज में अपना अड्डा बना लिया। अपने साथी मनोज की दुकान मामा कलेक्शन को बुकी का आफिस बना दिया और एक अन्य साथी के संग क्रिकेट मैचों पर हार जीत की बाजियां लगवाकर मोटी रकम कमाने लगा। मशहूर सट्टेबाज गगन की सरपरस्ती में आने के बाद एक पार्षद पति और पूर्व में हत्या के मामले में नामजद हुए एक ….गुरु ने उसकी रक्षा की जिम्मेदारी ले ली। हालांकि बुधवार को पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया पर राजनैतिक दबाव के चलते मात्र जुआ खेलने की धाराओं में चालान करना पड़ा और उसे बेल मिल गई। लेकिन मामला मीडिया की नजर में आने के बाद सुर्खियां बन गया और खबरों के चलते उसके काले कारनामे हर खास और आम की जानकारी में आ गए। इससे पहले भी आगरा में एसएसपी रहे अमित पाठक और बबलू कुमार ने आगरा के कई नामचीन सटोरियों पर कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे भेजा वहीं आगरा के नामचीन सटोरियों की एक लंबी सूची तैयार कर कुछ सटोरियों पर भी कार्यवाही की। आगरा के नामचीन सटोरी श्याम बोहरा संजय कालिया सहित कई सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी हुई और कई सटोरी आगरा छोड़ कर अलग अलग जगह शिफ्ट हो गए थे। आरोपित शैलेंद्र उर्फ शैली के साथ और भी कई सट्टेबाज हैं जो कि मैच की बुक चलाने में उसके साथ हैं मैच के सट्टे में कई पार्टनरों की पत्ती भी डली होती है किसी की 10 पैसे की पत्ती तो कोई 20 पैसे की पत्ती का पार्टनर है शैलेन्द्र उर्फ शैली ने सट्टे की काली कमाई से अकूत संपत्ति भी बना डाली और शैली के पास कई फ्लैट होने और अभी अभी मकान में लाखों रुपए लगाने के बाद उसकी संपत्ति के बारे में जानकारी पुलिस जुटा रही है।