शासकीय सेवक विधानसभा निर्वाचन के दौरान अपने आचरण एवं व्यवहार में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतें

मुरैना 13 अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की घोषणा 9 अक्टूबर 2023 को की जा चुकी है।मुरैना जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र 03 सबलगढ़, 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना, 07 दिमनी और 08 अम्बाह में विधानसभा निर्वाचन 2023 सम्पन्न कराया जाना है। आयोग के कार्यक्रमानुसार निर्वाचन अवधि में शासकीय सेवकों के लिये आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन हेतु निर्देश जारी किये गये है। शासकीय सेवकों का यह दायित्व है, कि इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, निर्वाचन के दौरान अपने आचरण एवं व्यवहार में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि अधीनस्थ पदस्थ सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता के निर्देशों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये उन्हें इन निर्देशों से अवगत करायें। साथ ही उन्हें निर्देश दें, कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरानइन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button