ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/10/02-4.jpg)
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की बुढ़वाल-सुन्धिआमा के मध्य लगभग 11 कि.मी. रेल लाइन पर दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया था. इसमें परिवर्तन किया गया है *गाड़ी संख्या 11123 (ग्वालियर-बरौनी):यात्रा प्रारंभ करने की तिथि दिनांक 12.10.2023 से 19.10.2023 को रीस्टोर कर दिया गया है। अब यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी।वहीँ गाड़ी संख्या 11124 (बरौनी-ग्वालियर):यात्रा प्रारंभ करने की तिथि दिनांक 12.10.2023 से 20.10.2023 को रीस्टोर के पश्चात परिवर्तित मार्ग के स्थान पर निर्धारित से चलेगी।