कलचूरी महासभा द्वारा 16 को गरबा महोत्सव
श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा कलार समाज भोपाल” की तत्वधान में
प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी 16 अक्टूबर 2023 दिन *सोमवार शारदीय नवरात्र की दूज की शुभ अवसर पर श्री सहस्त्रबाहु कलचूरि महासभा गरबा उत्सव का आयोजन करने जा रही है।अभी प्रति दिन कलचुरी भवन में शाम 4 से 6 बजे तक महिलाओं को गरबा की प्रैक्टिस दी जा रही है ।16अक्टूबर के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति के प्रतिनिधि ओ पी चौकसे,प्रकाश राय,रामकृष्ण चौकसे,प्रदीप राय,समाज जन को आमंत्रित कर रहे हैं।