परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया 52 वाहनों से वसूले 46 हजार 500 रूपये
मुरैना 11 अक्टूबर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने चेकिंग अभियान चलाया।अभियान के दौरान मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत वाहनों की जांच की।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने बताया कि प्रमुख रूप से ग्वालियर, अम्बाह रोड़ पर शासकीय, अशासकीय संस्थाओं में गैर अनुबंधित एवं राजनैतिक वाहनों पर मध्यप्रदेश शासन, भारत सरकार या अन्य रेडियम युक्त लेखन, हुटर, नंबर प्लेट की जांच की गई।इस कार्यवाही के दौरान कुल 97 वाहन चैक किये,52 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिनमें 12 वाहनों से हुटर निकलवाकर चालान किये 40 वाहनों पर रेडियम,नंबर प्लेट के चालान किये।4 घंटे चली कार्यवाही के दौरान 46 हजार 500 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।