भोपाल में 15दिसंबर को होगा कलार कलचूरी समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन

वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज म प्र भोपाल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले निशुल्क सामूहिक विवाह,

भोपाल में 15दिसंबर को होगा कलार कलचूरी समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन

वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज म प्र भोपाल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले निशुल्क सामूहिक विवाह,
अखिल भारतीय स्वजातीय परिचय सम्मेलन, डीसी
कलचुरि दर्पण “वैवाहिकी विशेषांक” पत्रिका का विमोचन,
दिनांक 15 दिसम्बर 2023,दिन शुक्रवार प्रातः 8 बजे से
स्थान जे के अस्पताल परिसर आडोटोरियम, कोलार रोड,भोपाल स्थित संपन्न के लिए
वरिष्ठ नागरिक मंच कलार कार्यक्रमों से संबंधित बैठक का आयोजन दिनांक 09 अक्टूबर 2023, संध्या 05 बजे श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे जी के निवास स्थल पर *कलचुरि कल्पना आई डी राय, अध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें मंच के समस्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त भोपाल में कार्यरत स्वसमाज की सभी संस्थाओ के प्रतिनिधि गण – कौशल राय, राजन सेवईवार, प्रदीप राय, अर्जुन जायसवाल, सुशीला चौकसे, राजेश राय, डा अनुराग राय आदि उपस्थित हुए।
मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव व आचार संहिता के मद्देनज़र कार्यक्रम की तिथि बढ़ाकर 15 दिसम्बर 2023, दिन शुक्रवार निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम से संबंधित फार्म्स भरने और पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2023 रहेगी।
समाज जनों से आपेक्षा की जाती है कि अधिकाधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करायें और निर्धारित तिथि को सभी रजिस्टर्ड युवा युवतियां मंच पर आकर परिचय दे।
समारोह से संबंधित कार्य समितियों पभी प्रकाश डाला गया। उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों ने अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए व सहयोग देने का आश्वासन दिया।
श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने व अन्य सुविधाएं देने की बात कही।
डा अनुराग राय ने सभी तकनीकी सहायता देने व राजेश राय और सुधाकर राउत ने प्रचार प्रसार में सहयोग देने का दायित्व लिया।
कलचुरि सेना, क्षत्रिय मराठा कलार समिति, सहस्रबाहु कलचुरि महासभा के सदस्यों ने भी अपने दायित्व निर्धारित कर समाजोत्थान व विकास की बात कही।
श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे जी के सौजन्य से स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
डी पी गुप्ता जी ने बैठक की कार्यवाही का लेखा रखा। जी एन वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button