आचारसंहिता से पहले मेडिकल कालेज के आदेश जारी

आचारसंहिता से पहले मेडिकल कालेज के आदेश जारी

बैतूल , पन्‍ना और कटनी में बनने हैं मेडिकल कालेज
भोपाल। खजुराहो सांसद और मप्र भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष वीडीशर्मा का प्रयास आखिरकार सफल हो गया । प्रदेश्‍ में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले सरकार ने तीन मेडिकल कालेज बनाने के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि बैतूल, पन्ना और कटनी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जानी है। इसके लिए लंबे समय से वीडी शर्मा प्रयास कर रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके आदेश जारी कर दिए। बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की प्रयासों से इन तीन जिलों को ये सौगात मिली है।
सीएम ने टवीट कर दी जानकारी
सांसद वीडी शर्मा ने इन तीन स्थानों पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का आग्रह किया था जिसके बाद अब इन्हें बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सीएम शिवराज ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘जो वादा किया, वो निभाया! मैंने वचन दिया था कि बैतूल, पन्ना और कटनी जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे और आज आपको यह बताते हुए मुझे आनंद हो रहा है कि तीनों जिलों में 100 एम.बी.बी.एस. सीट प्रवेश क्षमता के चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना हेतु राज्य शासन ने सिद्धांत: निर्णय ले लिया है। मेरा प्रदेश उन्नति के पथ पर अविराम आगे बढ़े और नागरिकों का जीवन सुखद एवं सरल हो, यही मेरा प्रयास है, यही मेरा संकल्प है।’
सरकार ने वचन पूरा किया –
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि पन्ना और कटनी की आवश्यकताओं को देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मेडिकल कॉलेज की स्थापना का आग्रह किया था। प्रसन्नता का विषय है कि दोनो ही जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के आदेश प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button