ग्वालियर स्टेशन पर शुद्ध शीतल पेयजल हेतु RO प्लांट का प्रावधन
ग्वालियर स्टेशन पर शुद्ध शीतल पेयजल हेतु RO प्लांट का प्रावधन
ग्वालियर स्टेशन पर शुद्ध शीतल पेयजल हेतु RO प्लांट का प्रावधन रेल प्रशासन अपने सम्मानित ग्राहक /यात्रियों की सेवा में निरंतर अग्रसर रहता है | इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के कुशल निर्देशन में मंडल के ग्वालियर स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 2/3 झांसी छोर पर शुद्ध शीतल पेयजल वितरण हेतु उच्च क्षमता के नए आर ओ प्लांट का संस्थापन किया गया है | शीघ्र ही इस प्रकार के प्लांट मंडल के सभी स्टेशन तथा प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराए जाएंगे | अवगत कराया जाता है कि लम्बे समय से अपरिहार्य कारणों से ख़राब / बंद पड़े सभी शुद्ध शीतल पेयजल वितरण आर ओ प्लांट पर मंडल प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, नए RO प्लांट्स का संस्थापन कराया जा रहा है | नव संस्थापित आर ओ प्लांट की दरों को न्यूनतम रखा गया है, जिसमें 300 ml पानी के लिए मात्र रु.02/- तथा गिलास / कंटेनर के साथ रु. 03/- भुगतान करना होगा | इसी प्रकार 500 ml पानी के लिए रु. 03/- तथागिलास / कंटेनर के साथ रु. 05/- भुगतानकरना होगा, 1 लीटर पानी के लिए रु. 05/- तथा बोतल के साथ रु. 08/-, दो लीटर पानीका दाम रु. 08/- तथा कंटेनर के साथ रु. 12/- और 5 लीटर पानी हेतु पानी का मूल्य 20रु. तथा कंटेनर सहित कंटेनर के साथ रु. 25/- अदा करना होगा | जो की बाजारू कीमतोंसे काफी कम है |