*81 वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग (पुरुष) प्रतियोगिता*

*81 वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग (पुरुष) प्रतियोगिता*

उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ प्रयागराज के तत्वाधान में रेलमंडल झांसी खेल कूद संघ द्वारा आयोजित स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम ग्वालियर में खेली जा रही 81 वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग (पुरुष) प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच सुबह 7:00 बजे साउथ वेस्ट रेलवे हुबली एवं साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के मध्य खेला गया साउथ वेस्ट रेलवे हुबली के खिलाड़ी पवन कुमार ने 12 वे एवं 17वे मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई इसी टीम के खिलाड़ी राहुल ने 19 वे मिनट में गोल कर अपनी टीम को हाफ टाइम के पहले 3 – 0 से आगे कर लिया दूसरे हाफ में साउथ ईस्ट सेंटर रेलवे बिलासपुर के खिलाड़ी रवि पारीक ने 37वें मिनट में गोल किया साउथ वेस्ट रेलवे के खिलाड़ी वीरना पाटिल ने 37 मिनट में गोल कर अपनी टीम को 4-1 से आगे कर लिया इस तरह साउथ वेस्ट रेलवे हुबली ने यह मैच 4-1 से जीत कर कर पूल क्वालीफाई करने के लिए सफल प्रयास किया ! दूसरा मैच सुबह 9.00 बजे नॉर्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर एवं रेल प्रोटेक्शन फोर्स भुवनेश्वर के मध्य खेला गया जिसमें नॉर्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर ने यह मैच 25 – 0 से जीत लिया
आज का तीसरा और अंतिम मैच समय शाम 4-00 बजे नॉर्थ सेंटर रेलवे प्रयागराज एवं इंट्रिगल कोच फैक्ट्री चेन्नई के मध्य खेला गया पहला क्वार्टर दोनों टीमों द्वारा संघर्षपूर्ण मैच के साथ गोल रहित रहा दूसरे क्वार्टर में 26 वे मिनट में नॉर्थ सेंटर रेलवे प्रयागराज को पेनाल्टी कार्नर मिला जिसको प्रभोजोत सिंह ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई हाफ टाइम तक नॉर्थ सेंटर रेलवे प्रयागराज 1-0 गोल से आगे रही तीसरे क्वार्टर में दोनों टीम में संघर्षपूर्ण खेल खेलती रही जिसमें कोई गोल नहीं हुआ चौथा क्वार्टर में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई को 47 वे मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसको जी एम पृथ्वी ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई को 50 वे मिनट में दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला जिसको जी एम पृथ्वी गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर लिया इसी टीम के खिलाड़ी अश्विन खजूर ने दो गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला कर स्कोर 4-1 कर लिया मैच के 98 वे मिनट में श्याम कुमार द्वारा एक गोल कर अपनी टीम का स्कोर 5-1 कर दिया इस तरह इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई ने यह मैच 5-1 से जीत लिया
इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में श्री दीपक दीक्षित ,वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य ,ग्वालियर) रहे।

मैचों के दौरान टूर्नामेंट निदेशक इंदरपाल सिंह, टूर्नामेंट ऑब्ज़र्वर सुबोध खंडकर, अम्पायर मैनेजर मनीष गौड़ व चयन समिति सदस्य अजिन्दर पाल सिंह, चंद्रपाल एवं चाला टैगोर व टेक्निकल ऑफीसर में सुनील कुमार, कुमेर सिंह, प्रभा गुप्ता, क्रिस्टी अलीना, विनम्र खांडेकर, हरमीक सिंह एवम निर्णायक भूमिका मैं अमित गुप्ता, विजय किशोर , महेंद्र कोरिया सी मुरूवेल द्वारा भूमिका निभाई गई इस मौक़े पर विशेष रूप से श्री संजीव छावा (सहायक कार्य प्रबंधक सिधौली) उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button