भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड एवं महावीर इंटरनेशनल के द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न

भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड एवं महावीर इंटरनेशनल के द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न

ग्वालियर 07 अक्टूबर। भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड एवं महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली और ग्वालियर के सौजन्य से दिनांक 7 अक्टूबर 2023, शनिवार को प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर को आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन मालनपुर, ग्वालियर स्थित अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में किया गया। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, खून की जांच, डायबिटिज, ईसीजी, मेमोग्राफी व सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ डॉक्टर-डॉ. विनोद भदौरिया, डॉ. संजय शुक्ला, डॉ. सत्येन्द्र अग्निहोत्री, डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. आदित्य, डॉ. संजय खान, डॉ. सोनू जाटव, डॉ. आयुशमान, डॉ. अजय रावत, डॉ. कमल किशोर बाथम, डॉ. सोनू सिंह व उनकी टीम की देखरेख में शिविर में आये मरीजों की जांच की था निःशुल्क चश्मे एवं दवाईयों वितरण किया गया। शिविर में रोटरी मोबाईल कैंसर वेन व उनकी टीम डॉ. विपिन सिंह भदौरिया, डॉ. विकास श्रीवास्तव, डॉ. अश्वनी श्रीवास्तव, डॉ. मिनिका मिश्रा एवं धर्मेन्द्र ने कैंप के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू, सिगरेट व गुटखा का सेवन कतई न करें। फल व सब्जियां भी धोकर खाए ही सेवन में लाए। प्रदूषण से बचने का प्रयास करें। इन उपायों पर अमल करने से ही कैंसर से बचाव किया जा सकता है। इस शिविर में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो मालनपुर के डिपो मैनेजर श्री अनुपम चक्रवर्ति एवं सहायक अधिकारी श्री ऋषिकांत एवं टीम का विशेष सहयोग रहा। महावीर इंटरनेशनल के ट्रस्टी पारसमल पारख ने कहा बड़ी संख्या में शिविर में लोगों को देखकर में काफी उत्साहित हूं। उन्होंने जोर देकर कहा मैं वृद्ध, गरीब एवं असहाय लोगों को सेवा देकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन वीर अजित संचेती, पूर्व चेयरमैन वीर अरुण चौरड़िया, वर्तमान चेयरमैन सुदर्शन जैन, सचिव अमित पारख, भगवान दास गुप्ता, राकेश शिवहरे एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button