कांग्रेस हाईकमान की बैठक में तय होंगे तीस नाम दिल्ली में हो रही बैठक में प्रदेश के कई दिग्गज शामिल
कांग्रेस हाईकमान की बैठक में तय होंगे तीस नाम दिल्ली में हो रही बैठक में प्रदेश के कई दिग्गज शामिल
भोपाल। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी कर सकती है। शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है। एआईसीसी हेडक्वार्टर में शाम 4 बजे यह बैठक होगी। इसमें 130 नामों पर मुहर लग सकती है।
बैठक में सीईसी के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, केजे जार्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पुनिया, ओमकार सिंह मरकाम और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे। एमपी से इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।
कुछ नाम हो चुके हैं फाइनल
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी 80 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है। कमेटी ने ये लिस्ट सीईसी को भेजी है। इस लिस्ट में 60 से 65 मौजूदा विधायक और हारी हुई सीटों के 15 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। इसके अलावा आज सीईसी की बैठक में 50 और नामों पर सहमति बन सकती है।
विधायकों के बेटे लड़ सकते हैं चुनाव
प्रदेश के कुछ नेता बढती उम्र के कारण चुनावी राजनीति से दूरी बनाना चाहते हैं। भोपाल उत्तर सीट से विधायक आरिफ अकील बीमारी के चलते बेटे आतिफ अकील को उतारना चाहते हैं। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और झाबुआ से मौजूदा विधायक कांतिलाल भूरिया भी अपने बेटे विक्रांत को विधानसभा लड़ाना चाहते हैं।