सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अलवर जिले में अशोक सर्किल एवं हनुमान सर्किल पर राष्ट्र ध्वज तिरंगे को फहराया

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अलवर जिले में अशोक सर्किल एवं हनुमान सर्किल पर राष्ट्र ध्वज तिरंगे को फहराया

जयपुर, 5 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भंवर जितेंद्र सिंह ने अलवर जिले के अशोक सर्किल (नंगली सर्किल) एवं हनुमान सर्किल पर राष्ट्र ध्वज तिरंगे को फहराते हुए राष्ट्रगान गायन किया तथा अलवर शहर में 1125.2 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अलवर जिला विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिससे अलवर शहर सहित सम्पूर्ण जिले का कायाकल्प हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अलवर जिले को नगर निगम बनाने के साथ-साथ अनेकों सौगातें दी है जिससे अलवर की जनता में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के कल्याण की सकारात्मक सोच के साथ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विकास कार्यों के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर आमजन को लाभांवित किया है। इस अवसर पर उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था के लिए तीन रोड स्वीपर आधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में मदद मिलेगी।
श्री जूली एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने नेहरू गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में अलवर शहर में 1125.2 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
श्री जूली एवं श्री सिंह ने 182.30 लाख रुपये की लागत से अलवर न्यास क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का पेवरीकरण कार्य, आरओबी के नीचे आधुनिक उद्यान का विकास कार्य, सीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसी प्रकार उन्होंने पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए करीब 1 करोड रुपये की लागत से अलवर शहर की आन्तरिक सडकों का डामरीकरण कार्य उद्घाटन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अलवर जिला प्रमुख श्री बलबीर छिल्लर, जिला बीसूका उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, सरस डेयरी चेयरमैन श्री विश्राम गुर्जर सहित नगर विकास न्यास एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सहित प्रबुद्ध व्यक्ति व आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button